SA-W vs NZ-W Dream11 Prediction Today Match: साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड महिला मैच आज शाम को 5:30 बजे Willowmoore Park स्टेडियम में खेला जाएगा। आज के मैच में Dream11 टीम बनाने से पहले पिच रिपोर्ट, कप्तान किस खिलाड़ी को बनाएं और कैसे एक बेस्ट Dream11 टीम बनाएं ये सब इस पोस्ट में पता जाएगा।
एक बात हमेशा याद रखना अगर किसी भी मैच को जीतना है तो उसकी पिच रिपोर्ट को अच्छे से देख लो। सभी मैच की पिच डिटेल पिच रिपोर्ट मैं भी डालता रहता हूं। कोई भी पिच रिपोर्ट डिटेल में देखने के लिए पिच रिपोर्ट मेन्यू पर क्लिक करके देख सकते है। पिच रिपोर्ट से मैच के बारे में काफी कुछ पता चल जाता है जैसे कि आज बैटिंग पिच है या फिर बॉलिंग पिच है जिससे कि टीम बनाना बहुत आसान हो जाता है। Dream11 टीम के लिए प्लेयर का सलेक्शन करने में भी काफी मदद मिलती है।
दोनों टीम की परफॉर्मेंस को देखा जाए ठीक है लेकिन पिछले मैच में न्यूजीलैंड ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इस मैच में साउथ अफ्रीका की महिला टीम जरूर कमबैक करना चाहेगी। इस T20 सीरीज के 3 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गए थे, चौथा मैच न्यूज़ीलैंड ने जीत लिया। अब इस सीरीज का अंतिम मैच आज खेला जाएगा जिसे जीतकर साउथ अफ्रीका इस सीरीज को जीतकर 1-1 से बराबर करना चाहेगी।
SA-W vs NZ-W Pitch Report in Hindi
Willowmoore Park Stadium में बैटिंग पिच है जहां पर अच्छे रन बनाए जा सकते है। इस पिच पर पेसर को स्पिनर से अच्छा स्पोर्ट मिलता है। इस मैदान पर एवरेज स्कोर 157 रन है और विकेट कम ही गिरते है। पिछले मैच में साउथ अफ्रीका महिला टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए थे और न्यूजीलैंड की महिला टीम ने 8 विकेट से उस मैच को जीत लिया था। इस मैदान पर पहले बॉलिंग करने वाली टीम के जीतने के ज्यादा चान्सेस है यानी कि चेज़ करना आसान है। इसलिए वैसे ही अपनी फाइनल Dream11 टीम बनाना।
SA-W vs NZ-W Captain and Vice Captain Selection
आज के मैच में कप्तान एंव उपकप्तान का सलेक्शन थोड़े ध्यान से करना हो सके तो बल्लेबाज या फिर ऑल राउंडर के साथ ही जाना। क्योंकि पिछले मैच में इस मैदान पर कम ही विकेट गिरे थे। लौरा वोल्वार्ड्ट, सुजी बेट्स, सोफी डिवाइन, मैरिज़ेन कप्प, अमेलिया केर, नादिन डी क्लर्क को आज के मैच में कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है।
SA-W vs NZ-W Dream11 Team
आज SA-W vs NZ-W मैच के लिए एक Dream11 यहां पर दे रहा हूँ लेकिन फाइनल टीम तो टॉस के बाद ही बनेगी क्योंकि जो भी टीम पहले बॉलिंग करेगी उसी के फेवर में टीम बनाएंगे। इस टीम में टॉस के बाद जरूर बदलाव कर लेना, वैसे भी वही जीतता है जिसकी टीम यूनिक होती है। इसलिए हमेशा अपनी यूनिक टीम बनाएं और कभी भी पूरी टीम को कॉपी न करें उसमें एक या दो बदलाव जरूर कर लें।

क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन, लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें।