NED-XI vs IRE-XI Dream11 Prediction Toady Match: नीदरलैंड बनाम आयरलैंड T10 मैच शाम को 7:30 बजे Cartama Oval स्टेडियम में खेला जाएगा। T10 मैच में विकेट भी जल्दी गिरते है और रन भी ज्यादा बनते है। ये सब पिच रिपोर्ट और टीम की परफॉर्मेंस को देखकर पता चल जाता है। आज के मैच में अगर Dream11 टीम बना रहे हो तो ये दोनों चीज़ें अच्छे से देख लो। क्योंकि इसी से टीम और कप्तान एंव उपकप्तान का सलेक्शन होगा।
दोनों टीम की परफॉर्मेंस को देखा जाए तो नीदरलैंड ने इस लीग में अभी तक एक मैच खेला है जिसे वो जीत नही पाई थी। वहीं आयरलैंड ने इस लीग में अभी तक 8 मैच खेले हैं जिसमें से 7 मैच जीते है। इससे पता चलता है कि आयरलैंड काफी अच्छी फॉर्म में चल रही है और आज का मैच भी जीत सकती है।
NED-XI vs IRE-XI Pitch Report in Hindi
Cartama Oval स्टेडियम में बैटिंग पिच देखने जो मिलती है जहाँ पर बल्लेबाज अच्छे रन बना सकते है। इस मैदान पर एवरेज स्कोर 142 रन है। इस पिच पर पेसर को स्पिनर से अच्छा स्पोर्ट मिलता है, वहीं स्पिनर को बहुत ही कम विकेट मिलते है।
NED-XI vs IRE-XI Dream11 Team Captain and Vice Captain Selection
नीदरलैंड XI बनाम आयरलैंड XI मैच में कप्तान एंव उपकप्तान किस प्लेयर को बनाएं नहीं समझ आ रहा है तो कोई बात नहीं, यहां पर कुछ बेस्ट प्लेयर के नाम दे रहा हूँ जिन्हें आज के T10 मैच में कप्तान बनाया जा सकता है। सीमस लिंच, टिम टेक्टर, क्लेटन फ्लोयड, सेबेस्टियन ब्रैट, स्कॉट मैकबेथ इनमें से किसी को भी कप्तान एंव उपकप्तान बनाया जा सकता है।
NED-XI vs IRE-XI Dream11 Team Prediction
NED-XI vs IRE-XI मैच के लिए एक ड्रीम11 टीम दे रहा हूँ जोकि एक परडिक्ट टीम है जिसमें सभी बेस्ट परफॉर्मेंस वाले प्लेयर को शामिल किया है। आज के मैच में ऐसा भी हो सकता है कि अगर आयरलैंड की टीम बाद में खेलती है तो टॉप ऑर्डर ही मैच को जीता दें। टॉस के बाद टीम में कोई बदलाव करना हुआ तो जरूर कर लें।

क्रिकेट न्यूज़, पिच रिपोर्ट, परडिक्शन, लेटेस्ट अपडेट के लिए क्रिकेट प्लस व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें।